मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही कोरोना वायरस के निपटने के लिए वैक्सीन को लेकर मिले सकारात्मक रूख से घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठें सप्ताह तेजी बनी रही और बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में करीब तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी। अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है लेकिन मुनाफावसूली का दबाव भी दिख सकता है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1108.76 अंक अर्थात तीन प्रतिशत की बढोतरी के 38128.90 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.68 प्रतिशत अर्थात 292.45 अंक चढ़कर 11194.15 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन अवधि में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.27 प्रतिशत अर्थात 171.80 अंक बढ़कर 13702.55 अंक पर और स्मॉलकैप 184.02 अंक अर्थात 1.44 प्रतिशत बढ़कर 12966.55 अंक पर रहा।
अगले सप्ताह में भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है क्योंकि कंपनियों के तिमाही नतीजे के साथ ही वैश्विक स्तर से मिलने वाले संकेतों का भी असर होगा। घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रदर्शन का असर भी बाजार पर दिख रहा है।