वकील का बेटा बना इस प्रदेश में जज….

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मईडीह निवासी ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े सिविल कोर्ट के वकील तेज बहादुर सिंह के बेटे चेतन सिंह गौतम ने उत्तराखंड पीसीएसजे परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटे के सिविल जज जूनियर डिविजन बनने से परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।

मड़ियाहूं तहसील के मईडीह गांव निवासी तेज बहादुर सिंह एडवोकेट के पुत्र चेतन सिंह गौतम ने 2008 में हाई स्कूल स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं से उत्तीर्ण की । साल 2016 में बीएचयू में एलएलबी में गोल्ड मेडल ए 2018 में एल एल एम की परीक्षा पास कर बीएचयू से ही शोध कर रहे थे ।

साल 2018 उत्तराखंड पीसीएस जे की हुई परीक्षा में न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन में उन्हें सफलता मिली। चेतन की मां चिल्ड्रन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका हैं ।

Related Articles

Back to top button