प्रयगराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को नए 31 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 343 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल 343 संक्रमित मरीजों में से जी टी बी नगर निवासी 88 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार को मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है जबकि 238 लोग स्वथ्य होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव 94 मरीजों को उपचार चल रहा है।
उन्होने बताया कि 31 पॉजिटिव मिले मरीजों में एक सुल्तानपुर भावा, दो नुरूल्ला रोड़, एक जार्जटाउन, दो सिविल लाइन, एक-एक फूलपुर और थरवई, सोरांव, दो हवेलियां, दो अल्लापुर, एक खरकोनी, दो राजरूपपुर, एक बेनीगंज, एक मधवापुर, एक सराय इनायत, एक मोहत्सिमगंज, एक कीडगंज, दो बाई का बाग, एक ममफोर्डगंज, एक शिवकुटी, एक हाशिमपुर रोड़, एक रानीमण्डी, एक भावापुर, एक-एक रोलवे कालोनी,झलवा और शाहगंज के मरीज शामिल हैं।
उन्होने बताया कि पहले लिए गये सैंपलों में 429 निगेटिव पाए गये हैं। शुक्रवार को 383 सम्भावित संक्रमितों के सैम्पल लिए गये हैं।