Breaking News

थाना प्रभारी को भाजपा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक करना पड़ा महंगा हुये लाइन हाजिर

संभल, उत्तर प्रदेश में संभल के धनारी थाना प्रभारी को भाजपा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक करना महंगा पड़ा जब उन्हे और दो सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता एवं एक ग्रामीण महिला के बीच कनेक्शन काटने को लेकर हुए विवाद के संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी, भाजपाईयों के साथ शाम के समय धनारी थाने में गये थे, जहाँ उनकी थाना प्रभारी सतेन्द्र भड़ाना से नोकझोंक हो गई।

इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुँच गये और पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे जिसके बाद भाजपाई बहजोई में पुलिस अधीक्षक के केंम्प कार्यालय पर आये और पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए अवर अभियंता और ग्रामीण महिला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देने के साथ ही मामले में लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी सतेन्द्र भड़ाना और सिपाही रिंकू चैधरी व विजय को लाइन हाजिर कर दिया है।