मुंबई, विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच धातु, वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौट आई।
पिछले कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 408.68 अंक यानी 1.12 प्रतिशत उछलकर 36,737.69 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.70 अंक अर्थात 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 10,813.45 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का चार महीने से अधिक का उच्चतम स्तर है।
शेयर बाजारों में शुरू से ही तेजी रही। दिग्गज कंपनियों में निवेशकों ने अधिक पैसा लगाया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर करीब चार फीसदी चढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक में पौने चार प्रतिशत और टाटा स्टील तथा एचडीएफसी में तीन प्रतिशत की तेजी रही। ओएनजीसी का शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक लुढ़क गया।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने कम पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,493.47 अंक पर स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत चढ़कर 12,848.24 अंक पर बंद हुआ।
विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.39 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.27 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55 फीसदी टूट गया।