Breaking News

बाराबंकी का नाम छात्रों ने किया रोशन, इतने टाॅप आये टेन में ?

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद( यूपी बोर्ड) की 2020 परीक्षा में फिर बाराबंकी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे प्रदेश में मनवाया। हाईस्कूल में दूसरे व तीसरे स्थान के साथ ही कुल पांच स्थानों पर जिले के बच्चे ही छाए रहे। प्रदेश के टॉप टेन में शामिल होने वाले बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों के साथ माता-पिता को दिया।

हाईस्कूल में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभिमन्यु वर्मा के पिता रामहेत वर्मा किसान हैं। अभिमन्यु साईं इंटर कालेज से हाईस्कूल के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर डाॅक्टर बन कर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं। खासतौर से कैंसर पर रिसर्च करना उनका उद्देश्य है। अभिमन्यु ने बताया कि स्कूल के अलावा वह घर पर ही पांच से छह घंटे रोजाना पढ़ाई करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज जो भी सफलता मिली है वह कालेज के शिक्षक और माता-पिता की बदौलत मिली है। इसके बाद तीसरे स्थान पर सद्भावना इंटर कालेज कस्बा टिकैतनगर के योगेश प्रताप सिंह तीसरी रैंक प्राप्त की है।