कोरोना वायरस के खौफ से सुप्रीम कोर्ट भी घबराया, लिया ये अहम निर्णय

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस के खौफ से सुप्रीम कोर्ट ने भी घबराकर अहम निर्णय लिया है।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय में सीमित सुनवाई के निर्णय के तहत सोमवार को आधी से भी कम बेंच बैठेगी।

सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को केवल छह बेंच बनाई गई हैं। आम तौर पर सामान्य दिनों में कम से कम 14 बेंच काम करती हैं।

शीर्ष अदालत की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, सोमवार की सुनवाई के लिए संशोधित कॉज लिस्ट आज शाम जारी की जाएगी, जबकि 17, 18 और 19 मार्च की सुनवाई के लिए बेंच और मामलों की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शीर्ष अदालत ने केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई का निर्णय लिया है।

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में इस बाबत जानकारी दी गई थी।

अधिसूचना के अनुसार, शीर्ष अदालत में सोमवार से केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जानी है और उन मुकदमों से संबंधित

वकीलों और पक्षकारों को ही अदालत में प्रवेश की अनुमति होगी।

Related Articles

Back to top button