मोहाली, पंजाब के निजी कॉलेज अपने करीब एक लाख शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रहे हैं और उन्होंने सरकार से बकाया 1850 करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की।
निजी कॉलेजों की संयुक्त कृति समिति ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाऊन के कारण स्टाफ पहले से समय से वेतन नहीं पा रहा है और निकट भविष्य में भी उसे वेतन मिलने की उम्मीद नहीं है। जेएसी के बयान में आरोप लगाया गया कि कॉलेज प्रबंधनों के वेतन न दे पाने का कारण पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के मद में केंद्र सरकार पर पिछले लगभग चार साल में 1850 करोड़ रुपये बकाया हैं।
इधर पंजाब अनएडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूशंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह धालीवाल ने कहा कि टेक्नीकल महाविद्यालयों में प्रवेश 50 फीसदी कम हुआ है।
पंजाब अनएडेड कॉलेजेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अंशु कटारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार लॉकडाऊन के कारण 31 मार्च तक 500 करोड़ रुपये जारी करेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ इसलिए वेतन नहीं दिये जा सके हैं।