Breaking News

व्यापारियों ने 26 दिसंबर को ये जिला बंद करने का किया ऐलान…..

हिसार, हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के एक कपड़ा व्यापारी से 50 लाख रूपए की फिरौती मांगने और धमकाने के मामले में व्यापारियों ने आज 26 दिसंबर को हांसी बंद करने का ऐलान किया।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की एक बैठक के बाद यह घोषणा की। श्री गर्ग ने इस अवसर पर अफसोस जताया कि व्यापारी मयंक से पांच दिन पहले फिरौती मांगी गई थी और आरोपियों की पहचान होने के बावजूद कोई गिरफ्तारी न हो पाना पुलिस व सरकार की विफलता का जीता.जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि अगर फिरौती मांगने वाले आरोपी पकड़े न गये तो 26 दिसंबर को हांसी बंद होगा। उसके बाद प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर हरियाणा बंद की कॉल की जाएगी।

हांसी बंद के ऐलान को सर्व व्यापार मंडलए एसडी कॉलेज रोड एसोसिएशनए हांसी व्यापार मंडलए अनाज मंडी व्यापारी एसोसिएशनए जैन समाजए इलैक्ट्रोनिक्स एसोसिएशनए उमरा गेट एसोसिएशनए रेहड़ी एसोसिएशनए सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशनए किरयाणा एसोसिएशनए मोबाइल एसोसिएशनए व कपड़ा एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है।