लेन-देन के विवाद ने साथी ने की मजदूर की हत्या

फर्रूखाबाद,  उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में ईंट-भट्टे पर लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने साथ श्रमिक की पीट पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बिहार नवादा के ग्राम दौलतिया निवासी मुकेश (23)फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गुड़नामऊ स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम करने आया था। इसी गांव का दूसरा साथी जोगेन्द्र कुमार मजदूर का काम कर रहा था। सोमवार रात दोनों मजदूरों में लेने-देन का विवाद हो गया। जोगेन्द्र ने अपने साथी मजदूर मुकेश की डण्डों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

उन्होने बताया कि सुबह फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा निवासी भट्टा मालिक योगेश कटियार की तहरीर पर पुलिस मृतक मुकेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज फरार मजदूर को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button