नैनीताल , उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की ओर से शनिवार को राज्य में तीन महिला निरीक्षकों समेत 23 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गये हैं। इनमें अधिकांश कुमाऊं मंडल के हैं।
पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है उनमें जितेन्द्र सिंह गब्रयाल नैनीताल से चंपावत, जगदीश सिंह ढकरियाल नैनीताल से बागेश्वर, हरीश चंद्र जोशी बागेश्वर से अल्मोड़ा, प्रभात कुमार उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, राजेश कुमार यादव उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, बिजेन्द्र साह पिथौरागढ़ से उधमसिंह नगर, हिमांशु पंत उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, मोहन चंद्र पांडे उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, कैलाश सिंह भैंसोड़ा उधमसिंह नगर से परिक्षेत्रीय कार्यालय, प्रवीन्द्र सिंह रावत बागेश्वर से चंपावत, शांति कुमार नैनीताल से चंपावत, राजेन्द्र सिंह डांगी चंपावत से बागेश्वर, नासिर हुसैन नैनीताल से अल्मोड़ा, त्रिलोक राम नैनीताल से बागेश्वर, प्रकाश चंद्र जोशी नैनीताल से पिथौरागढ़, राजेन्द्र सिंह रावत नैनीताल से बागेश्वर, गणेश सिंह देहरादून से चंपावत, जसवंत सिंह हरिद्वार से पिथौरागढ़, शरद सीआईडी हल्द्वानी से नैनीताल और राकेश कुमार हरिद्वार से बागेश्वर शामिल हैं।
जिन निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है उनमें तीन महिलायें भी शामिल हैं जिनमें से ललिता पांडे उधमसिंह नगर से नैनीताल, श्वेता दिगारी चंपावत से अल्मोड़ा और बसंती आर्य अल्मोड़ा से नैनीताल शामिल हैं।