नयी दिल्ली , टीवी सीरियल रामायण के दर्शकों मे बेतहाशा वृद्धि हुई है, इतने करोड़ लोगों ने देखा? 16 अप्रैल से इस धारावाहिक के प्रसारण होने से अब तक कई करोड़ लोगों ने इस धारावाहिक को देखा है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने रामायण धारावाहिक के निर्माता रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर को लॉकडाउन के समय इस धारावाहिक के फिर से प्रसारण के लिए उन्हें बधाई दी है और कहा है कि देश की नई पीढ़ी इस ऐतिहासिक और महाकाव्यात्मक धारावाहिक को देखकर अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से परिचित हुई है।
श्री जावेडकर ने श्री प्रेम सागर को पत्र लिखने के अलावा उन्हें आज टेलीफोन कर भी इस प्रसारण के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी इच्छा थी कि लॉकडाउन में इस धारावाहिक का दोबारा प्रसारण हो और आपने हमारी इच्छा पूरी की।
उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि आज से 40 साल पहले जब रामायण धारावाहिक दूरदर्शन से प्रसारित हुआ था तब देशवासियों के पास इतनी संख्या में टेलीविजन सेट नहीं थे और लेकिन आज देश में 18 करोड़ टेलीविजन सेट है और 16 अप्रैल से इस धारावाहिक के प्रसारण होने से अब तक सात करोड़ 70 लाख लोगों ने इस धारावाहिक को देखा है।
उन्होंने यह भी कहा,“आज की नई पीढ़ी रामायण धारावाहिक को अब तक नही देख पाई थी लेकिन उसे इसे देखने का अवसर मिला। इसके लिए आपका आभार।” सूचना प्रसारण मंत्री ने श्री प्रेम सागर को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने इस धारावाहिक के फिर से प्रसारण की अनुमति देकर उन्हें अनुग्रहित किया। उन्होंने रामायण की पूरी टीम को भी दूरदर्शन की ओर से बधाई दी।