लगातार मोबाइल चलाती रही महिला फिर हुआ ये हाल,देखकर रह जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली,अधिकतर लोगों को मोबाइल की लत सी लग गई है. कुछ लोगों को फोन से एक मिनट की दूरी भी बर्दाश्त नहीं होती है. सुबह उठते ही लोगों का हाथ सबसे पहले मोबाइल फोन पर जाता है तो सोने के पहले भी मोबाइल की स्क्रीन पर ही नजरें टिकी रहती हैं. हालांकि ये आदत आपको बहुत भारी पड़ सकती है.

मैं अपनी पार्टी को यह आजादी दूंगा- शिवपाल सिंह यादव

रेलवे टिकट के लिये अब लाईन लगने की जरूरत नही, इस एप्प से उठायें कई सुविधायें

हाल ही में चीन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हो गया. लगातार सात दिन तक मोबाइल पकड़े रहने के साथ उसके हाथों का बुरा हाल हो गया. चीन की एक  वेबसाइट के अनुसार, हुनान के चंगासा में एक महिला ने लगातार सात दिन इतना मोबाइल चलाया कि  उसकी उंगलियां सीधी ही नहीं हो पा रही थीं.

चैट को सेफ रखने के लिए WhatsApp ने बनाया नया लॉक,जानिए क्या है खासियत

Google ने किया बड़ा बदलाव,ऐप डाउनलोड करने से पहले जानिए गूगल के नियम…

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने एक हफ्ते की छुट्टी ली थी. इस दौरान वह लगातार अपने दोस्तों से चैटिंग करती रही. महिला सात दिन तक लगातार मोबाइल यूज़ करती रही. बस सोते वक्त मोबाइल साइड में रखती थी. यह भी कहा गया है कि फोन महंगा होने के कारण वह उसे हमेशा हाथ में पकड़े रखती थी.

विदेशी करंसी पर पड़ सकती इस भारतीय महिला की छाप…

अयोध्या में तोगड़िया समर्थकों राम मंदिर की ओर बढ़े, हुई जबरदस्त भिड़ंत…..

ऐसे में लगातार मोबाइल पकड़े रहने के कारण महिला के हाथ में दर्द शुरू हो गया, तब उसे ऐहसास हुआ कि उसकी उंगलियां सीधी नहीं हो रही हैं. इसके बाद महिला हॉस्पिटल गई और चेकअप कराया, जहां डॉक्टरों ने कुछ दवाई देकर उसके हाथ को फिलहाल तो ठीक कर दिया, लेकिन ज्यादा मोबाइल यूज़ करने की हिदायत भी दी.

Related Articles

Back to top button