दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक अपनी पत्नी को देगें तलाक
January 10, 2019
नई दिल्ली, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का मालिक अपनी पत्नी को तलाक देगें. अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस अपनी पत्नी को तलाक देंगे. ट्विट करके जेफ बेजोस ने बताया कि वह अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस के साथ 25 साल के रिश्ते को खत्म करेंगे.
बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर शख्स भी कहा जाता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार उनके पास 137 अरब डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने अमेजन की स्थापना साल 1994 में की थी. आज ये एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। अपने ट्वीट पर बेजोस दंपत्ति ने लिखा है, जैसा कि हमारे दोस्त और परिवार जानते हैं, प्यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद हमने सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है. हम आगे भी दोस्त की तरह जीवन व्यतीत करेंगे. अगर हमें इस बात की जानकारी होती कि हम 25 साल बाद अलग होंगे तो हम इसे दोबारा करेंगे.
बता दें जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन की पहली कर्मचारी मैकेंजी बेजोस थीं. दोनों की मुलाकात डी.ई शॉ में हुई थी.दोनों अमेजन की स्थापना से पहले मिले थे. वहीं मैकेंजी एक उपन्यासकार हैं. मैकेंजी ने द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्स सहित कई किताबें लिखी हैं.