नई दिल्ली,दुनिया के अमीर व्यक्ति को समझ नहीं आ रहा इतने पैसों का क्या करें? कहा जाता है कि किसी के पास ज्यादा पैसा होना भी सिर का दर्द बन जाता है। आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है कि दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के साथ। उनके पास इतने पैसे हो गए हैं कि अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो आखिर इतने पैसों का करें तो क्या करें?
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, जेफ बेजोस की कुल संपत्ति लगभग 162 अरब डॉलर है। उनकी रोजाना की कमाई लगभग 430 करोड़ रुपये है। पिछले सप्ताह ही जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मेकेंजी ने पैसे दान करने की शुरुआती योजना का ऐलान किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि वो बेघरों और स्कूल से पहले की शिक्षा में सुधार के लिए एक नया फाउंडेशन बेजॉस डे वन फंड बनाएंगे और उसके जरिए 2 बिलियन डॉलर यानी 142 अरब रुपये का दान करेंगे। हालांकि उनकी कुल संपत्ति का यह एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन आने वाले दिनों में इस फाउंडेशन के जरिए वो बहुत कुछ करेंगे।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जेफ बेजोफ अपनी इस अथाह संपत्ति को कैसे और कहां खर्च करें? इसके अलावा एक और बड़ा सवाल है कि आखिर उनके पास इतनी संपत्ति क्यों है? वो अपनी इस परेशानी को कई बार सार्वजनिक भी कर चुके हैं और ट्विटर के जरिए लोगों से उनकी राय भी मांग चुके हैं कि आखिर उन्हें इतने पैसों का क्या करना चाहिए?
उनकी यह अथाह संपत्ति हमें आर्थिक संरचना के बारे में और उन्हें अरबों-खरबों का मालिक बनाने वाले तकनीकी उद्योग (टेक इंडस्ट्री) के प्रभाव के बारे में क्या बताती है? और उससे भी बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल ये है कि इस अकूत संपत्ति के लिहाज से उनकी क्या जिम्मेदारियां हैं और वह इन पैसों का क्या करेंगे? क्या हमारा इन सबसे कोई लेनादेना है? तो इसका सीधा सा जवाब है कि हां, हमारा इससे लेनादेना है।