हिसार, हरियाणा की फतेहाबाद जिला पुलिस ने हासिल करते हुये भूना क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने भांभू गिरोह के सरगना विक्रम भांभू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विक्रम भांभू को जींद जिले के शामलो गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ एक और बदमाश भी पकड़ा गया है जो जींद पुलिस को वांछित था। उसे जींद पुलिस के हवाले कर दिया गया। भांभू पर जिले में हत्या प्रयास, शस्त्र कानून, फिरौती के 18 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि नाढोड़ी गांव निवासी भांभू पर गत 26 मई को शराब ठेकेदार के कारिदों पर राॅड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसने कारिंदों को बेरहमी से पीटा और फिर दहशत फैलाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। भांभू का दो दिन का रिमांड लेकर दस हजार रुपए की नकदी और इस वारदात में इस्तेमाल जीप भी बरामद की गई है। इस मामले में रिवॉल्वर पहले ही बरामद किया जा चुका है तथा इस दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में अभी दो लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।