फिर जामा मस्जिद पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर…..
January 17, 2020
नई दिल्ली,भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज जामा मस्जिद पहुंचे. यहां सीएए और एनसीआर के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि उन्हें गुरुवार की रात तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. चंद्रशेखर को पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
अदालत ने चंद्रशेखर को चार सप्ताह के लिए दिल्ली न आने और 16 फरवरी तक किसी भी प्रदर्शन में शामिल न होने के निर्देश दिए हैं। रिहा होकर चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा, हमारा आंदोलन संवैधानिक रूप से जारी रहेगा। जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता।