बीजिंग ,चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित चार नए मामले सामने आए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी है। आयोग ने कहा कि सभी नए मामले विदेशों से आए प्रवासी हैं। जिनमें से तीन सिचुआन प्रांत और एक शंघाई से है।
चीन में अभी तक कोरोना के 83,084 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,780 विदेशों से आए प्रवासी है , जबकि 78,371 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए है और 4,634 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हांगकांग में 1,106 लोगाें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से चार मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,049 और मरीज ठीक हो गए है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। मकाऊ में इस वायरस से 45 लोग संक्रमित पाए गए और सभी को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ताईवान में कोरोना संक्रमितो की संख्या 443 है जिसमें से सात मरीजों की माैत हो गई है और 430 ठीक हो गए हैं।