उत्तर प्रदेश में कोरोना के इतने नये मामले आए सामने

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2588 नये मामले सामने आये हैं । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज कहा कि कल एक दिन में कुल 1,75,128 सैम्पल की जांच की गयी। नवम्बर माह में पाॅजीटिविटी रेट 1.6 प्रतिशत है।

राज्य में 23,806 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 10,902 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 2356 लोग ईलाज करा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल चार लाख 95 हजार 415 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं ।

अब तक 3,00,658 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है जिनमें से 2,89,756 होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ठीक हो गये हैं । कोविड-19 का रिकवरी रेट 94.04 प्रतिशत हो गया है। अब तक ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 2,24,357 लोगों ने घर पर रहकर ही चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है ।

Related Articles

Back to top button