Breaking News

अगले 24 घंटों में देश मे मौसम मे बड़ा परिवर्तन, जानिये कहां चलेगी आंधी और कहां होगी बारिश ?

नई दिल्‍ली, देश के विभिन्‍न हिस्‍सों मे एकबार फ‍िर मौसम मे बड़े परिवर्तन के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिणी हरियाणा में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में भी बादलों की सक्रियता बनी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है। इससे उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। खासतौर पर पटना, गया, भागलपुर एवं पूर्णिया के इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं।  

दिल्‍ली एनसीआर में अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानि‍यों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा की वजह से सोमवार तक मौसम की बेरुखी देखी जा सकती है। रविवार और सोमवार को हल्की बारिश के आसार है। उत्तरी और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।