राज्यपाल के इस्तीफे से बड़ी हलचल, यूपी विधानसभा चुनाव से है क्या कनेक्शन?

नई दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्यपाल ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक हुये इस इस्तीफे से बड़ी राजनैतिक हलचल मच गई है।

यूपी और उत्तराखंड  विधानसभा चुनाव को लेकर अब मात्र 5 माह का समय बचा है। इस बीच अचानक उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा यूपी  विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ है। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बेबी रानी मौर्य अब यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं और यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इससे पहले बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं।  उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर भी वह तीन साल पूरे कर चुकी हैं।

इस बीच, बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड के लिए अपने प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे।

Related Articles

Back to top button