नई दिल्ली,पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की देसी गाय के दूध में सोना होने की बात को एक दूध-कारोबारी ने सीरियसली ले लिया.हुगली के रहने वाले सुशांत मंडल ने जैसे ही घोष के बयान की चर्चा सुनी, वह अपनी देसी गाय के साथ गोल्ड लोन लेने पहुंच गए. शख्स ने कहा कि उसने सुना है कि गाय के दूध में सोना होता है. इसलिए वह गोल्ड लोन लेने आया है. शख्स की ये बात सुनकर फाइनेंस कंपनी के अधिकारी चौंक गए.
घटना हुगली जिले के दानकुनी इलाके की है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में इस व्यक्ति ने कहा, ‘मेरे पास 20 गाय हैं और मेरा पूरा परिवार इन्हीं गायों पर आश्रित है. अगर मुझे लोन मिलता है तो मैं अपना कारोबार बढ़ा सकूंगा. मैंने सुना है कि गाय के दूध में सोना होता है इसलिए मैं यहां लोन लेने आया हूं.’
दरअसल, बर्दवान में गोपाल अष्टमी के कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद दिलीप घोष ने कहा था, ‘भारतीय नस्ल की देसी गायों में एक खासियत होती है. इनके दूध में सोना मिला होता है, यही कारण है कि इनका दूध सुनहरे रंग (हल्का पीला) का होता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस दूध में इतना कुछ होता है कि एक व्यक्ति सिर्फ इसके उपयोग से स्वस्थ जीवन बिता सकता है.
देशी और विदेशी गाय की तुलना करते हुए घोष ने यह भी कहा कि कौन सी गाय को मां कहना चाहिए और कौन सी को आंटी. उन्होंने कहा कि केवल देशी गाय ही हमारी मां हैं, जबकि विदेशी गाय आंटी की तरह होती हैं. गरलगाछा ग्राम पंचायत के प्रधान के मुताबिक, घोष के इस बयान के बाद कई लोग फाइनेंस कंपनियों से गोल्ड लोन के लिए संपर्क कर चुके हैं.