बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। अब मरीजों की संख्या बढ़कर कर 642 हो गयी है।
डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि जिले में कुल 642 मरीजों में 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, 464 स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं एवं एक्टिव 156 एक्टिव मरीजो का उपचार चल रहा है।
उन्होने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजेटिव आठ लोग बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद में, पांच पहासू कस्बे में एक, सिकंदराबाद कस्बे दो और डिबाई में चार कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी को कोविड एल वन चिट्टा मुकीमपुर इलाज हेतु भेज दिया गया है।