Breaking News

यूपी के इस जिले में हुई बूंदाबादी, मौसम हुआ खुशनुमा

बस्ती,  उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर जिलों में हुई बूदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने शनिवार को बताया कि बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संत कबीरनगर जिलों में हुई हल्की-फुल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है और प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस बारिश से आम और सब्जी की फसलों को फायदा हुआ है। पानी मिलने से आम के फल के आकार में वृद्धि होगी, साथ-साथ उसकी गुणवत्ता अच्छी होगी।

 

उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने की औऱ संभावना है। रविवार तक तेज गरज और हवा के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वर्तमान समय में उत्तरी-पूर्वी हवाएं निरंतर चलती रहेंगी आसमान में बादल छाए रहेंगे।