कल इन इलाकों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 23 जून को बारिश होने की संभावना है.

बिहार में मॉनसून मेहरबान है. राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 23 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि 24 से 26 जून के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है.

Related Articles

Back to top button