चेन्नई, चक्रवाती तूफान निवार के बाद अब दक्षिण अंडमान के समुद्र क्षेत्र के ऊपर निम्न दाब बनने से तमिलनाडु के तटीय इलाकों और कुछ आंतरिक हिस्सों में बारिश हो सकती है।
इस निम्न दाब क्षेत्र के असर से कल तमिलनाडु के कुछ हिस्सों हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
सोमवार को दक्षिण एवं तटीय तमिलनाडु और पुड्डुचेरी कराइकल क्षेत्र में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तरी तमिलनाडु और पुड्डुचेरी कराइकल के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान गराज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान दक्षिण तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी या बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। चेन्नई शहर में अगले 48 घंटों के दौरान आकाश में आशिंक रूप से बादल छाये रहेंगे।