नई दिल्ली, मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और कल गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारों की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार से प्रभावी हुये एक पश्चिमी विक्षोभ केचलते प्रदेश में मौसमी बदलाव होने जा रहे हैं। प्रदेश केपश्चिमी उप्र और पूर्वी यूपी के कुछेक इलाकों में मंगलवार और बुधवार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिमी उप्र के कुछेक इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। गुरुवार से प्रदेश में मौसम सामान्य होना शुरू हो जाएगा। उधर, सोमवार को दिन भर खिली धूप ने सुबह और रात की गलन भरी ठंड से राहत दिलाई।
खिली धूप के चलते अधिकतम पारा राजधानी लखनऊ समेत कई स्थानों पर 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम पारा सामान्य के नजदीक ही दर्ज किया गया।