यूपी के तीन और जिले बहराइच,बलरामपुर और श्रावस्ती आज कोरोना संक्रमित जिलों की फेहरिस्त में शामिल हो गये हैं। इसतरह प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1,510 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 45 जिलों में 1,299 मामले एक्टिव हैं। अब तक 206 मरीज पूरी तरह से स्वस्थत हो चुके हैं जबकि बीमारी से 24 अपनी जान गवां चुके है। प्रदेश में 1584 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11826 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया है। हालांकि 11 जिलों में कोराना संक्रमण का अब एक भी मामला नहीं है।
- यूपी के कुल जिले कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं-
आगरा में 336,
लखनऊ में 174,
गाजियाबाद में 52,
गौतमबुद्धनगर में 103,
लखीमपुर खीरी में 04,
कानपुर में 96,
पीलीभीत में 02,
मुरादाबाद मे 97,
वाराणसी में 19,
शामली में 23,
जौनपुर में 05,
बागपत में 15,
मेरठ में 85,
बरेली में 06,
बुलंदशहर में 22,
बस्ती में 20,
हापुड़ में 18,
गाजीपुर में 06,
आजमगढ में 07,
फिरोजाबाद में 66,
हरदोई में 02,
प्रतापगढ में 06,
सहारनपुर में 98,
शाहजहांपुर में 01,
बांदा में 03,
महाराजगंज में 06,
हाथरस में 04,
मिर्जापुर में 04,
रायबरेली में 43,
औरया में 10,
बाराबंकी में 01,
कौशांबी में 02,
बिजनौर में 29,
सीतापुर में 17 ,
प्रयागराज में 01,
मथुरा में 07,
बदायूं में 13,
रामपुर में 16,
मुजफ्फरनगर में 12,
अमरोहा में 23,
भदोही में 01,
कासगंज में 03,
इटावा में 03,
संभल में 08,
उन्नाव में 01,
कन्नौज में 06,
संतकबीरनगर में 02,
मैनपुरी में 04,
गोंडा में 01,
मऊ में 01,
एटा में 03,
सुल्तानपुर में 02,
और अलीगढ में 08,
श्रावस्ती में 03,
बहराइच में 08,
और बलरामपुर में 01