Breaking News

आज के पेट्रोल डीज़ल के ये हैं नये दाम, जानिये आपके शहर मे क्या है कीमत ?

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया गया है. वैट में कटौती से दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 81.94 से घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.

 सरकारी तेल कंपनियों हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि., भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि., इंडियन ऑयल ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

इस महीने सरकारी तेल कंपनियां ने कई बार डीजल के दाम बढ़ाए, जिससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं पेट्रोल की बात करें तो इसमें एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम

दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई -पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता -पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 77.04 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई -पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा -पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.83 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम -पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.98 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ -पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.76 रुपये प्रति लीटर है.
पटना -पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर -पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.64 रुपये प्रति लीटर है.