ये भाजपा विधायक आए कोरोना की चपेट में…


बेंगलुरू, कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक एवं पूर्व मंत्री एच हलप्पा के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री हलप्पा का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। विधायक की पत्नी और उनके ड्राइवर की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले सोमवार को जनता दल (सेक्युलर) के दो विधायकों के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।