नई दिल्ली,माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 के लिए डिबार सूची जारी कर दी है. प्रदेश भर के 433 माध्यमिक कॉलेज इस वर्ष परीक्षा केंद्र नहीं बन सकेंगे. अब इन सेंटर में बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी. ऑफिशियिल वेबसाइट पर अपडेट की गई 443 कॉलेजों की बलैक लिस्टडेट कॉलेजों की सूची में प्रदेश के लगभग हर जिला है.
इस लिस्ट में पहले पायदान पर अलीगढ़ है. वहीं इस लिस्ट में दूसरा स्थान प्रतापगढ़ का है. वहीं इस लिस्ट के मुताबिक 433 की काली सूची में सबसे अधिक अलीगढ़ में 72, प्रतापगढ़ में 41, आजमगढ़ में 25, प्रयागराज में 24, आगरा में 22, बलिया में 21, मथुरा में 20, गाजीपुर में 14, मऊ व हाथरस में 10-10 और कौशांबी में तीन कालेजों को डिबार किया गया है.
उन कॉलेजों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है, जिनमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान गड़बड़ी सामने आती है. जैसे इन कॉलेजों में नकल पकड़ी गई हो. ऐसे सेंटर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है.