ये कांग्रेसी विधायक आए कोरोना की चपेट में…..

फगवाडा , पंजाब की फगवाडा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का टैस्ट पाजिटिव आया है ।

इसकी पुष्टि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 कमल किशोर ने आज यहां की। उन्होंने बताया कि श्री धालीवाल के परिवार के पांच सदस्यों के सेंपल गत 16 जुलाई को लिये गये जिनमें से चार के टैस्ट नेगेटिव आये हैं । उनका छोटा बेटा हरमनप्रीत धालीवाल का हाल में टैस्ट पाजिटिव आया था और उसे नकोदर के समीप शाहकोट कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया ।

नोडल अधिकारी डा0 नरेश कुंद्रा ने बताया कि विधायक बीएस धालीवाल को होम क्वारंटीन किया गया है ।

Related Articles

Back to top button