दो नेत्रहीनों की दुनिया रोशन कर गये ये बुजुर्ग

लखनऊ,   एक बुजुर्ग दुनिया को अलविदा कहने के साथ दो नेत्रहीनों की दुनिया रोशन कर गये।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी डा सुखबीर सिंह के पिता चौधरी शेर सिंह का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दृष्टिदूत अश्वनी मानव ने उनसे उनका नेत्रदान कराने का आग्रह किया जिस पर उनके सुपुत्र सुखबीर सिंह अपनी सहमति दे दी। अश्वनी मानव ने नेत्रदान समिति के चेयरमैन अभिमन्यु गुप्ता को फोन किया। इसके बाद उन्होंने आई बैंक की टीम को बुलाकर उनका नेत्रदान कराया।
इसके तुरंत बाद सुष्मिता सांघी, डॉक्टर अरमान, डॉक्टर प्रखर अग्रवाल ने सुभारती में ले जाकर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को प्रत्यारोपित किया। नेत्रदान की कस्बे में प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button