ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज हुये कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया घर में आइसोलेट

नयी दिल्ली,  पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद कोअपने घर में आइसोलेट कर लिया है।

बद्रीनाथ हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई रोड सेफटी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे । उन्होंने ट्विटर पर खुद यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘मैं खुद सभी सावधानी बरतते हुए नियमित रूप से अपनी टेस्टिंग करवा रहा था लेकिन मैं हलके लक्षणों के साथ कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं ऐसे समय में कोरोना से सम्बंधित सभी प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन करूंगा और साथ ही अपने निजी डॉक्टर की सलाह का पालन कर खुद को घर में आइसोलेट करके रहूंगा।”

बदीनाथ से पहले क्रिकेट लीजेंड सचिन तेन्दुलकर और युसूफ पठान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। बद्रीनाथ की तरह सचिन और युसूफ पठान भी रायपुर में रोड सेफटी वर्ल्ड सीरीज में भारत की तरफ से खेले थे ।

Related Articles

Back to top button