नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने आज कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने के लिए कहा है। हालांकि यहां इंटरचेंज की सुविधा रहेगी।
तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के शनिवार को चक्काजाम के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों को बंद कर दिया गया।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(डीएमआरसी) ने ट्वीट कर कहा, “ विश्वविद्यालय , लाल किला , जामा मस्जिद, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश/निकास द्वारों को बंद किया गया है , हालांकि यहां इंटरचेंज की सुविधा रहेगी।”
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को डीएमआरसी के अधिकारियों से स्थिति के मद्देनजर आज कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने के लिए कहा था।