Breaking News

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मे हुये ये अहम निर्णय

लखनऊ , समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने कार्यकर्ताओं से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने आह्वान किया है।

सपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई। कार्यसमिति में निर्णय लिया गया कि पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने आहृवान किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के होने वाले 2022 के चुनावांे में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनने वाली समाजवादी सरकार को प्रचण्ड बहुमत प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जी-जान से जुट जाये।

सपा सूत्रों ने यहां बताया कि कार्यसमिति में निर्णय लिया गया है कि   समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का दायित्व है कि उत्तर प्रदेश के किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकांे, व्यापारियों, महिलाओं, छात्रों आदि सभी वर्गो को न्याय दिलाने तथा प्रदेश के विकास के लिए पार्टी के कार्यकर्ता अभी से बूथस्तर तक पहुॅचकर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने हेतु कार्यक्रम एवं रणनीति तैयार करें ताकि भाजपा की जन विरोधी, विकास विरोधी तथा प्रदेश के समाज को बांटने वाली सरकार को सत्ता से दूर किया जा सकें इससे समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

समाजवादी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में वैकल्पिक राजनिति के लिए कारगर कदम उठाने का निर्णय लिया गया।