Breaking News

महाराष्ट्र मे उद्धव ठाकरे के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ, ये होंगे डिप्टी सीएम

मुंबई,   महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नया प्रयोग करने जा 
 
रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ आज शाम को लेंगे. महाराष्ट्र के 43 मंत्रियों में एनसीपी को 16,
शिवसेना को 15 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद मिल सकते हैं.

आज उद्धव ठाकरे के साथ हर पार्टी से 2-2 कुल छह मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.

इन मंत्रियों में शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छग्गन भुजबल और कांग्रेस

के बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण हो सकते हैं.

वहीं, एनसीपी सूत्रों का कहना है कि अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं, लेकिन वे आज शपथ नहीं लेंगे.

अजित पवार को अपनी पार्टी के नेता जयंत पाटिल से टक्कर मिल सकती है, जयंत पाटिल को उनके जगह एनसीपी

विधायक दल का नेता बनाया गया था.

कांग्रेस को स्पीकर का पद दिया गया है, जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नाम पर चर्चा चल रही है.

सूत्रों के अनुसार, अभी मंत्रालय के बंटवारे को लेकर फैसला होना बाकी है.

कांग्रेस को स्पीकर पद मिलने के बाद कथित तौर पर एनसीपी अतिरिक्त मंत्रालय की मांग कर सकती है.