पूर्व सीएम सहित इन सांसदों ने खुद को किया क्वारंटाइन, गये थे इस पार्टी मे

नयी दिल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई सांसदों ने खुद को  क्वारंटाइन किया है। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और उनकी मां एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खुद को लोगों से पृथक करने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और अपना दल की अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को स्व-पृथक हो गये।

टाटा समूह ने दिखाया बड़ा दिल, कर्मचारियों व मजदूरों के हित मे लिया बड़ा फैसला

दरअसल, कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंह उन कई सांसदों में शामिल थे जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 18 मार्च को आयोजित एक जलपान कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वह बुधवार को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति पर संसदीय दल की एक बैठक में भी शामिल हुए थे जिसमें करीब 20 सांसद शरीक हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी ने धर्माचार्यों एवं धर्मगुरुओं से की ये अपील

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गायिका के साथ एक पार्टी में शरीक होने के बाद सिंह एक उद्योगपति से मिले और पूर्व सांसद के जन्म दिन की पार्टी में तथा अन्य कार्यकम में भी शामिल हुए। दुष्यंत 17 मार्च को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भी शरीक हुए थे। ओ ब्रायन ने सिंह के स्व-पृथक होने की खबरें आने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘यह सरकार हमें जोखिम में डाल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कि आप खुद को पृथक करें लेकिन संसद चल रही है। मैं उसके अगले ही दिन दुष्यंत के बगल में ढाई घंटे तक बैठा था। दो और सांसद स्व-पृथक हो गये हैं। सत्र स्थगित कर देना चाहिए।’’

निर्भया कांड से बदल गई इनकी जिंदगी

सिंह के यह घोषणा करने के बाद कि वह दो घंटे से अधिक समय तक समिति की बैठक के दौरान भाजपा सांसद के बगल में बैठे हुए थे, ओ ब्रायन स्व-पृथक हो गये। कनिका बॉलीवुड की पहली शख्सियत हैं जिनके देश में कोरेाना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसी खबरें हैं कि गायिक ब्रिटेन से लखनऊ आई थी और उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकार की आलोचना करते हुए ओ ब्रायन ने कहा कि एक ओर तो वे (सरकार) स्व-पृथक होने की बातें कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर वे संसद का सत्र जारी रखे हुए हैं।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने की बड़ी घोषणा

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘संसद ने कोरोना वायरस संकट पर बमुश्किल चर्चा की है। लोकसभा और राज्यसभा ने कोविड-19 पर कुल समय के सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्से तक ही चर्चा की है। क्या इस तरह से सरकार संकट के समय में भरोसा दिलाएगी? सत्र स्थगित किया जाए!’’
उनकी पार्टी के सहकर्मी सुखेंदु शेखर रॉय ने भी स्व-पृथक होने की घोषणा की। अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कल एक कार्यक्रम में उपस्थित थी और दुष्यंत सिंह भी उसमें मौजूद थे। एहतियात के तौर पर मैं स्व-पृथक होने जा रहा। मैं सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करूंगी।’’

जानिये कोरोना वायरस की जांच कराने की फीस ?, जल्द जारी होंगे निर्देश

इससे पहले, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण केरल के एक मेडिकल संस्थान के दौरे के बाद स्व-पृथक हो गये। इस संस्थान के अस्पताल में बाद में कोरोना वायरस का एक मामला दर्ज किया गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी एहतियाती उपाय के तौर पर अगले 14 दिनों के लिये घर में रहने का ही फैसला किया है। वह 10 मार्च को एक बैठक में शामिल होने के बाद सउदी अरब से लौटे थे।