अखिलेश यादव सहित इन विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा

नयी दिल्ली,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की खातिर सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, शरद यादव, डी राजा समेत विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुई हिंसा पर चर्चा करने के लिए  समय मांगा है।

माकपा महासचिव येचुरी ने नेताओं के एक समूह के साथ बैठक करने के लिए राष्ट्रपति कोविंद से समय की मांग की है। पत्र में कहा गया है, ‘‘ मैं देश की राजधानी में व्याप्त बेहद खराब हालात पर भारतीय संसद में विभिन्न पार्टियों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं के साथ चर्चा के लिये मुलाकात का समय मांगने की खातिर आपको पत्र लिख रहा हूं।’’

पत्र में कहा गया है, ‘‘ मैं भाकपा के नेता डी राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और द्रमुक, राकांपा और अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक करने के लिए आपसे जल्द समय देने का आग्रह करता हूं, और हम चाहते हैं कि यह तारीख 28 फरवरी हो।’’ उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button