पटना, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने आज कहा कि जल संकट से जूझ रहे राजगीर, गया और बोधगया के प्रत्येक व्यक्ति को सालो भर हर दिन 135 लीटर गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है।
श्री झा ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जल संसाधन विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जल अभाव से जूझ रहे राजगीर, गया और बोधगया के प्रत्येक व्यक्ति को सालो भर हर दिन 135 लीटर गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि इन इलाकों में लगभग नौ लाख की आबादी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गंगाजल की उपलब्धता का आंकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत वर्ष 2051 तक आबादी के 13 लाख पर पहुंचने के आंकलन को भी ध्यान रखा गया है ताकि भविष्य में लोगों को कोई परेशानी न हो।
मंत्री ने कहा कि घोसवरी, सरमेरा, बिहारशरीफ के न्यू बाइपास, गिरियक और मानपुर होकर 148.6 किलोमीटर में गया तक गंगाजल को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान अधिशेष गंगाजल को घोड़ाकटोरा झील, पंचाने नदी और तेतर पंचायत में प्रस्तावित जलाशय में एकत्र किया जाएगा।