लखनऊ, लाकडाउन के दौरान, आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिये जिला प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबर जारी कियें हैं।
इन फोन नंबर के द्वारा आप घर बैठे कई सुविधाओं का लाभ ले सकतें हैं।
यदि आपको 21 दिन के लाकडाउन के दौरान, कोरोना से संबंधित बीमारी के बारे मे जानकारी करनी है तो आप इसके लिए 0522-
2230688, 2230691, 2230333 पर कॉल करें।
वहीं अगर आपको खाद्य पदार्थ की जरूरत है तो आप के लिए 0522-2622427 नंबर है, जिस पर आप संपर्क कर सकतें हैं।
वहीं पुलिस से मदद के लिए 112 पर किसी भी समय फोन कर सकतें हैं।
किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर-1800-180-5145 उपलब्ध है।
Back to top button