Breaking News

हवा को शुद्ध करते हैं ये पौधे, घर मे लगायें बीमारियों को दूर भगायें

नई दिल्ली, वायु को शुद्ध करने मे अपकी मदद अब पौधे करेंगे।

ऐसे पौधे भी उपलब्ध हैं जो प्रदूषण कम करने में सहायक है।

आप अपने घर के अंदर और बाहर कुछ एसे पौधे लगा सकते हैं जो वायु को शुद्ध करने का काम करते हैं।

एसे पौधों के बारे मे लोगों को जागरूक करने के लिये नोएडा प्राधिकरण और हार्टिकल्चर विभाग की तरफ से नोएडा स्टेडियम में

34वें फ्लावर शो  मेले मेले में इस बार हवा को शुद्ध करने वाले अलग-अलग प्रजाति के पौधे रखे गए है।

यह पौधे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

फ्लावर शो की थीम डायऐंथस यानी प्रदूषण से लड़ने वाले पौधों पर आधारित रही।

 फ्लावर शो में 3500 प्रजातियों के पौधों को प्रदर्शन में शामिल किया गया ।

 यह शो 21 फरवरी से 23 फरवरी तक चला।

आइए जानते हैं वह कौन से पौधे है जो दूषित हवा को शुद्ध करते हैं।

हवा को फिल्टर करने वाले पौधे-

Basil यानि तुलसी दिन-रात ऑक्सीजन छोड़ता है। इसके साथ ही यह पौधा वायू प्रदूषण को कंट्रोल करने का काम करता है। इसको ज्यादातर घर के आंगन या बालकनी में लगाया जाता है।

Banana यानि केला  घर की बाहर की हवा को प्यूरिफाई करने का काम करता है। इसको लगाने से घर के अंदर साफ हवा ही जाती है।

Neem यानि नीम का पौधा सिर्फ औषधि ही नहीं बल्कि दूषित हवा को साफ भी करता है।यह रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है। नीम का पौधा  बड़ा होता है, इसलिए इसको घर के बाहर ही लगाएं।

Bamboo Palm यानि बांस पौधा हवा को ताजा रखता है। यह बड़ा और  छोटा , दो साइज मे होते हैं। इसलिये  इसको घर के अंदर और बाहर कहीं भी लगा सकतें हैं।

Boston Fern पौधा आपके बालकनी और घर के एंट्रेस की शोभा बढ़ाने के साथ ही हवा को प्यॉरिफाई भी करता है। यह साइज मे बड़ा होता है।

Areca Palm एक एसा पौधा है जो घर के अंदर की कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल देता है।  लंबाई  ज्यादा न  होने से इसको आप आसानी से घर के अंदर लगा सकते हैं।

Lady Palm  दूषित हवा को साफ करने का काम करता है। इस पौधों को घर के अंदर लगाना ज्यादा फायदेमंद है।

Snake Plant पौधा विषैली गैसों  को सोखकर शुद्ध हवा देने का काम करता है। इसको आसानी से घर के किसी भी कोन पर लगा सकते हैं।

Gerbera Daisy  पौधा  कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन जैसी दूषित गैसों को सोख लेता है। इस रंग-बिरंगे पौधे को आप अपने बैडरूम में लगाएं। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं।

English ivory  पौधा वातावरण में मौजूद जहरीली गैसो को प्यूरिफाई करके शुद्ध हवा देता है। इसको हम कम रोशनी वाली जगह पर लगा सकते हैं।