ये रिटायर्ड आईएएस अफसर, प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त

नयी दिल्ली, रिटायर्ड आईएएस अफसरों को , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों भास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। एक सरकारी आदेश में शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई।

आदेश में कहा गया है कि दोनों अधिकारियों को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सचिव के समान पद एवं वेतनमान पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। भास्कर खुलबे और अमरजीत सिन्हा दोनों 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। खुलबे पश्चिम बंगाल कैडर और सिन्हा बिहार कैडर से थे।

पिछले साल सिन्हा ग्रामीण विकास सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि खुलबे पीएमओ में अपनी सेवा दे चुके हैं। आदेश में कहा गया है कि अनुबंध के आधार पर यह नियुक्तियां दो साल की अवधि के लिए हुई हैं और अगले आदेश के बाद ही इसे बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही कहा गया है कि सरकार में सचिव स्तर के पुनर्नियुक्त अधिकारियों के पर लागू नियम और शर्तें इन दोनों पर भी लागू होंगी।

Related Articles

Back to top button