पटना, बिहार विधानसभा चुनाव की आज जारी मतगणना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कोटे के सात मंत्री अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से सभी 243 विधानसभा के रुझान के जारी आंकड़े के अनुसार, जदयू कोटे से नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री एवं जहानाबाद से प्रत्याश कृष्णनंद प्रसाद वर्मा राजद के कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव से 9660 वोट से वहीं समाज कल्याण मंत्री एवं हथुआ से जदयू उम्मीदवार रामसेवक सिंह राजद के राजेश कुमार सिंह से 6710 मतों से पीछे चल रहे हैं।
राजपुर से जदयू उम्मीदवार एवं परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रस के विश्वनाथ राम से 3609 वोट से, जमालपुर से पार्टी प्रत्याशी एवं ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कांग्रेस के अजय कुमार से 53 मतों से, लौकहा से उम्मीदवार एवं मंत्री लक्ष्मेश्वर राय राजद के भारत भूषण मंडल से 991, सिकटा से मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद निर्दलीय दिलीप वर्मा से 1174 वोट से पीछे चल रहे हैं।
वहीं, दिनारा से प्रत्याशी और विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। इस विधानसभा सीट की मतगणना में राजद के विजय कुमार मंडल 14241 वोट लाकर पहले स्थान पर तथा भाजपा छोड़ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह 13234 मतों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।