इटावा, यूपी में इन शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले मे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत 23 शिक्षको को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है जब कि अभी भी 26 के खिलाफ गहनता से जांच चल रही है ।
बर्खास्तगी की यह कार्यवाही शैक्षिक दस्तावेजो की लंबी जांच के बाद की गई है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने यहां कहा कि बर्खास्त किये गये प्राथमिक शिक्षको पर फर्जी कागजातों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप था, जो जांच में सही पाया गया ।
मामले की जांच एसआईटी ने की थी । जिले में कुल 49 शिक्षकों के कागजात संदिग्ध पाए गए थे। शेष 26 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।