Breaking News

यूपी में ये दस शहर कोरोना संक्रमण को दे रहे रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 46 मौतें

यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बरकरार,46 मौतें

लखनऊ , राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कम से कम दस शहर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को हवा दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये है जबकि 46 पीड़ितों की मृत्यु हो गयी।

इस अवधि में सबसे ज्यादा दस मरीजों की मृत्यु कानपुर में हुयी है जबकि सबसे ज्यादा 282 नये मामले लखनऊ में सामने आये है। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या 2719 हो गयी है। जिले में कोरोना से अब तक 52 की मृत्यु हुयी है जबकि 1520 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कानपुर में 174,नोएडा में 107,वाराणसी में 122, गाजियाबाद में 70,जौनपुर में 71,गाजीपुर में 68,प्रयागराज में 67,गोरखपुर में 66,बरेली में 55,झांसी में 59 के अलावा सोनभद्र और चंदौली में कोरोना के 35-35 नये मामले सामने आये।

इस अवधि में पूरे राज्य में 986 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में कोविड-19 की जंग जीतने वालो की संख्या 30 हजार 831 हो चुकी है। हालांकि 1192 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। राज्य में फिलहाल 19 हजार 137 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कानपुर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 130 मरीजों की मौत हुयी है वहीं आगरा और मेरठ में 96-96 मरीज बीमारी से मृत्यु का शिकार बन चुके है।