जन्माष्टमी पर इन हजारों नौजवानों को मिला नौकरी का बड़ा तोफहा
September 2, 2018
लखनऊ, आज जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन हजारों नौजवानों को नौकरी का बड़ा तोफहा देगी। सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण लागू होने बाद बाहर हुए करीब छह हजार अभ्यर्थियों को शासन ने बड़ी राहत दी है। आज इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त नाराजगी के बाद अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 68,500 शिक्षकों की भर्ती में कटऑफ और आरक्षण के नियमों के बाद 41,556 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे।
उन्होंने कहा, एनआईसी को सहायक अध्यापकों को जिला आवंटन संबंधी सूची अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। एनआईसी का दफ्तार रविवार को भी खुला रहेगा। छूटे हुए छह हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। इस बीच, सीएम ने कहा कि नियुक्ति में देरी के लिए जो भी जिम्मेदार है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।