बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर ये तीन सीएम हुये सक्रिय
March 27, 2018
नई दिल्ली, बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर देश के तीन सीएम सक्रिय हैं। यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद तीसरे मोर्चे के गठन को बल मिला है जिससे तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद एक बार फिर तेज़ हो गईं हैं.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी चार दिन के दौर पर दिल्ली में हैं. इस दौरान ममता तीसरे मोर्चे के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी. फेडरल फ्रंट के अगुवा शरद ने बैठक बुलाई है. ममता टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से और अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगी.
वहीं बीएपी अध्यक्ष मायावती ने देशभर के गैर-बीजेपी दलों से बीजेपी के खिलाफ गठजोड़ करने की अपील की है. सोमवार को मायावती ने 2019 चुनाव तैयारियों के लिए मीटिंग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बयानबाज़ी पर ध्यान दिये बिना सपा-बसपा गठबंधन को मज़बूत करने का काम करें.
भाजपा नीत केन्द्र सरकार की आलोचक ममता बनर्जी ने हाल में 2019 लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी को हराने के लिए बीजेपी रोधी बलों की एकजुटता का आह्वान किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी से मिलेंगी, ममता ने कहा, ‘‘ वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें ठीक होने दीजिए। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहतीं.