यूपी के इन बीस आईएएस अफसरों का हुआ प्रमोशन, हुये अपर मुख्य सचिव

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 20 वरिष्ठ अधिकारियों की प्रोन्नति बुधवार को अपर मुख्य सचिव के पद पर कर दी गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रमुख सचिव स्तर 20 अधिकारियों की प्रोन्नति अपर मुख्य सचिव के तौर पर की गयी है। इन अधिकारियों में 1988 बैच के नौ और 1989 बैच के 11 अधिकारी शामिल है। प्रोन्नत हुये सभी अधिकारियों की डीपीसी पूरी हो चुकी थी।

मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई डीपीसी के बैठक के बाद पदोन्नति के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं।

प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में नवनीत सहगल, रजनीश दुबे, आलोक कुमार, राजन शुक्ला, मनोज सिंह, टी.वेंकटेश, जूथिका पाटणकर, अरविंद कुमार, राधा एस. चौहान, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस. गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आर. भूसरेड्डी और अनिल कुमार शामिल है। इसके अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल का भी अपर मुख्य सचिव के तौर प्रमोशन हो गया है।

Related Articles

Back to top button