ये दो आईएएस अफसर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में हुये शामिल
February 19, 2020
लखनऊ , दो आईएएस अफसरों को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में पदेन सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बोर्ड आफ ट्रस्टीज की दिल्ली मे हुयी बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर श्री अवस्थी और श्री झा को पदेन सदस्य के तौर पर नामित किया गया है। अगर जिलाधिकारी हिन्दू धर्म को मानने वाले न हो तो उनके स्थान पर अपर जिलाधिकारी अयोध्या पदेन सदस्य होंगे।